खेल जगत में अपना नाम बना चुके कानपुर के हिमांशु कुमार ने बताया उन्होंने कैसे अपना संगर्ष किया।
क्रिकेट उनके लिए एक सपने जैसा था जो आज उनको हासिल हो गया उनका कहना है कि हर वो सपना सच हो सकता है जो मेहनत की आँखों से देखा जाता है। उन्होंने अपना श्रेय अपने दोस्तों को दिया। रोनित,यश,अंचल।
छोटे से शहर में रहने वाला हिमांशु ने अपना संगर्ष यश बैरागी के साथ चालू किया नोएडा में उन्होंने बताया वो और याद बैरागी दोनो साथ प्रैक्टिस थे नोयडा स्टेडियम में यश बैरागी का भी सिलेक्शन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में हुए है दोनो लोग एक दूसरे को बधाई देते हुए प्रोतसह जाहिर किया जहा उनके कोच राहुल सप्रू ने हिमांशु को लेके चर्चा की।

हिमांशु के मम्मी पिता भी बहुत खुश है खुशी इज़हार करते हुए हिमांशु की माँ ने बताया कि आज उनका सिर गर्व से ऊँचा हो गया। वही उनके पिता ने भी खुशी जाहिर की।
हिमांशु ने बताया उनकी गर्लफ्रैंड सोनाक्षी गोस्वामी जो आज उनके साथ नही है उनको भी ध्यानवाद बहुत साथ देने के लिए आशा करता हु अपनी जिंदगी में सब खुश रहे हिमांशु ने बताया कि वो अपनी मेहनत को जारी रखेंगे और हर चेज़ो को सही करेंगे।
आशा है हिमांशु अपनी इस क्रिकेट खेल जगत में नाम रोशन करे।
Leave a comment