अंडर-19 इंडिया में चमका कानपुर का सितारा।

कानपुर के रहने वाले हिमांशु कुमार ने दिखई खेल जगत में प्रतिभा। हिमांशु का कहना है कि उन्होंने इस मुकाम के लिए बहुत मेहनत की है, जिसका फल उनको अब मिला है अठारह वर्षीय हिमांशु कानपुर के नौबस्ता का रहने वाले है। अपने इंटरव्यू में उन्होंने अपने माँ पापा को श्रेय दिया है ।

हिमांशु ने अपनी खेल जगत में 2012 में कदम रखा था। उन्होंने अपना श्रेय अपने दोस्तो को भी दिया।

हिमांशु ने बताया वो नोयडा में प्रैक्टिस करते थे। जिसमे उनका साथ उनके दोस्त यश बैरागी ने दिया।

हिमांशु के खेल में रुचि देखते हुए उनके पिता कैलाश नारायण ने उनको नोयडा भेजा जहा अंडर-19 के कोच राहुल सप्रू ने उनका पूर्ण साथ दिया। दो साल इंजरी के कारण हिमांशु अपना क्रिकेट करियर को बंद करना पड़ा।

अंडर-19 कर सदस्य रे चुके हिमांशु ने बताया कि उन्होंने इस मुकाम के लिए बहुत मेहनत करी है।

हिमांशु की गर्लफ्रैंड सोनाक्षी गोस्वामी जो हिमांचल की रहने वाली है उन्होंने भी हिमांशु का साथ दिया उनके क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने में।

अंडर-19 में चयनित कानपुर का सितारा

खेल रुचि को देख के उनके माँ पिता अपनी खुशी इज़हार नही कर पा रहे है। हिमांशु ने उन सबका धन्यवाद किया जो उनके साथ है। अब चमकेगा कानपुर के सितारा अंडर-19 इंडिया में।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started